जिला परिषद के वाइस चेयरमैन ने धन्यवाद समारोह का आयोजन किया

0
192
Panipat News/Zilla Parishad's Vice Chairman organized thanksgiving function
Panipat News/Zilla Parishad's Vice Chairman organized thanksgiving function
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला परिषद के वाइस चेयरमैन आर्य सुरेश मलिक के द्वारा मंगलवार को उझा चौक, चौटाला रोड  पानीपत में धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। आपको बता दें कि जिला परिषद पानीपत के वार्ड 14 से आर्य सुरेश मलिक ने जिला पार्षद का चुनाव लड़ा था और उन्होंने पानीपत के सभी 17 वार्डों में सबसे अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। जिला पार्षद का चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी के द्वारा समर्थित उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने जिला परिषद के वाइस चेयरमैन का चुनाव जीता था।

भाजपा के बड़े नेताओं ने भी आयोजन में शिरकत की

वाइस चेयरमैन बनने के पश्चात उन्होंने अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद करने व उनका आभार प्रकट करने के लिए आज धन्यवाद समारोह का आयोजन किया। सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चले इस कार्यक्रम में काफी संख्या में उनके समर्थकों के साथ-साथ भाजपा के बड़े नेताओं ने भी आयोजन में शिरकत की। करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया, विधायक अभय सिंह चौटाला, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी के पति सुरेंद्र रेवड़ी, पूर्व विधायक रविंदर मछरौली, भगत सिंह यूथ क्लब पानीपत के सदस्य व अन्य कई  नेताओं व सामाजिक क्षेत्र में सेवा कर रहे लोगों ने धन्यवाद समारोह में पहुंचकर सुरेश मलिक को अपना आशीर्वाद दिया।

सभी के आशीर्वाद के बदौलत ही वह जिला पार्षद और वाइस चेयरमैन बने : आर्य सुरेश मलिक

आर्य सुरेश मलिक ने कहा कि चुनाव जीतने के पश्चात वह अपने हलके की जनता का धन्यवाद करना चाहते थे जिन्होंने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और सबसे अधिक मतों के अंतर से जिताया। हलके के सभी लोगों के आशीर्वाद के बदौलत ही वह जिला पार्षद बने और उसके पश्चात जिला परिषद के वाइस चेयरमैन बने हैं। उन्होंने कहा कि उन पर विश्वास करने के लिए वह जनता का धन्यवाद तो कर रहे हैं परंतु हल्के की समस्याओं को लेकर भी वह शासन और प्रशासन के सहयोग से सभी समस्याओं को समाधान तक पहुंचाने का काम करेंगे और जब तक हल्के की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता वह चैन से नहीं बैठेंगे और निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा की भविष्य की बात को भविष्य में ही रहने दो वर्तमान में जनता ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है यह उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

 

 

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook