Aaj Samaj (आज समाज),Zilla Parishad’s Two-Day Session, पानीपत : हरियाणा पंचायती राज अधिनियम के तहत गुरुवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला परिषद का दो दिवसीय अधिवेशन जिला परिषद की चेयरमैन ज्योति शर्मा की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। अधिवेशन के प्रथम दिन शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी, मार्केटिंग बोर्ड,  कृषि, और पशुपालन विभागों के अलावा कई अन्य विभागों के अंदर चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में विभागों के अधिकारियों ने विस्तार से पार्षदों को जानकारी दी। अधिवेशन में विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा जनकल्याण को लेकर चलाई जा रही स्कीमों का आम व्यक्ति किस प्रकार से लाभ ले सकते हैं पर प्रकाश डाला। अधिवेशन में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विनय रावल ने बताया कि जिले में मार्केटिंग बोर्ड द्वारा कच्चे रास्तों व बोर्ड द्वारा बनाई गई सडक़ों के बारे में बताया। अधिवेशन में जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी ने पार्षदों को पिछली बैठक की मिटिंग के बारे में बताते हुए कहा कि 13 जून को जिला परिषद की सामान्य बैठक होगी। सभी अधिकारी बैठक में तैयारी के साथ पहुंचे।
  • जिला परिषद के दो दिवसीय अधिवेशन में पार्षदों ने उठाई जन समस्याएं
  • जिला परिषद की बैठक 13 जून को निश्चित

15 अगस्त से पहले नया बस स्टैंड चालू हो जाएगा

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी व शिक्षा विभाग की डिप्टी डीईओ रचना ने स्कूलों की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। अधिवेशन में कई पार्षदों ने सरकारी स्कूलों में टॉयलेट ना होने की बात कही। अधिवेशन में जीएम रोडवेज ने कुलदीप जांगड़ा ने परिवहन विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले में 29 स्थानों पर आम जन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्यू शेल्टरों का निर्माण किया गया है। ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। 27 गांव में और क्यू सेल्टर और बनाने के प्रस्ताव ग्रामीणों द्वारा मिले हैं। अधिवेशन में पार्षदों द्वारा सौदापुर व नौल्था में रोडवेज की बसों के ठहराव की मांग रखी गई जिसमें जीएम ने आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से पहले नया बस स्टैंड चालू हो जाएगा, इस पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण के सहायक कर्ण सिंह ने सरकार क्षरा चलाई जा रही पेंशन संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग में 100 लोगों की रोजाना पेंशन बनाई जा रही है। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन के तरीकों पर प्रकाश डाला।

मिनी डेयरी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया

पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर संजय आंतिल ने सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए चलाई जा रही मिनी डेयरी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार से एस.सी व जनरल कैटेगरी के लोग इन योजनाओं के साथ जुडकर लाभ ले सकते हैं। उन्होंने इंश्योरेंस स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जून से मार्च तक ग्रामीण क्षेत्र में पशु किसान क्रेडिट कार्ड मेलों का आयोजन किया जायेगा। अधिवेशन में वन विभाग के रेंजर ऑफिसर जयकिशन ने बताया कि जिले को हरा भरा बनाने को लेकर  में 3 लाख 78 हजार  पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से किसान वन विभिन्न की सकीमों का लाभ ले सकते हैं पर प्रकाश डाला। कृषि विभाग के एसडीओ देवेंद्र ने कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। अधिवेशन में एस ए एससेमी के असिस्टेंट डायरेक्टर ने सरकारी योजनाओं पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, विभाग के लेखाकार संजीव दहिया, जिला परिषद चेयरमैन ज्योति शर्मा, वाइस चेयरमैन आर्य सुरेश मलिक के अलावा विभिन्न वार्ड के पार्षद मौजूद और अधिकारी मौजूद थे।