Aaj Samaj (आज समाज),Asha Workers Meeting, पानीपत : जिला परिषद् की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने विभिन्न आशा वर्करों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी आशा वर्कर सरकार द्वारा चलाई गई स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग और चिरायु सम्बंधित जानकारी और इससे सम्बंधित आंकड़े इकटठे करवाये और सरकार की सभी लाभकारी नीतियों को जन-जन को बताएं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ब्लॉक लेवल और गांव स्तर पर स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य प्रोग्राम और कैम्प आयोजन जाएं। जिला परिषद् की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने कहा कि जिला के विभिन्न खण्डों में 16 महिला सांस्कृतिक केंद्र भी स्थापित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि खण्ड इसराना के माण्डी, सींक, बुआना लाखु, बापौली के ताजपुर, सनौली खुर्द के छाजपुर कलां, खण्ड पानीपत के बाबरपुर, चंदौली, फरीदपुर, काबड़ी, कुटानी और निजामपुर व खण्ड मडलौडा के कालखा, शेरा, शोदापुर और बाल जाटान में स्थापित किए जाएगें। इस मौके पर समालखा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुमन, राजेश शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।