Aaj Samaj (आज समाज),Zila Parishad General Meeting,पानीपत: करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया ने कहा है कि केंद्र व हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। सांसद ने यह बात आज जिला सचिवालय में जिला परिषद की सामान्य बैठक के दौरान सभी पार्षदों को सम्बोधित करते हुए कही। इस बैठक के दौरान जिला परिषद की चेयरमैन ज्योति शर्मा व पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने सभी जिला परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनहित में अनेकों योजनाएं बनाई है और उनका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है।
- सांसद संजय भाटिया व विधायक महिपाल ढांडा सहित सभी पार्षद रहे मौजूद
पार्षदों के लिए जिला की सीमा में लगने वाले टोल को अवश्य फ्री करवाएंगे
उन्होंने जिला पार्षदों द्वारा स्थानीय टोल फ्री करवाने की मांग पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कार्यालय से इसके लिए एनएचएआई के संबंधित प्रबंधक को पत्र भेजें। उन्होंने सभी पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर सभी जिला पार्षदों के लिए पानीपत जिला की सीमा में लगने वाले टोल को अवश्य फ्री करवाएंगे। इस दौरान ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि सभी जिला परिषद के सदस्य अपने-अपने संबंधित वार्ड में समान भावना से विकास करवाएं। उन्होंने पार्षदों की मांग पर सीईओ जिला परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी वार्ड में चल रहे विकास कार्य की संबंधित पार्षद की सहमति पत्र से ही बिल अदायगी की जाए।
9 एजेंडों पर बड़े ही सकारात्मक माहौल में चर्चा हुई
इस दौरान चेयरमैन ज्योति शर्मा ने कहा कि जिला परिषद के सभी वार्डो में समान रूप से कार्य करवाया जा रहा है। बैठक के दौरान 9 एजेंडों पर बड़े ही सकारात्मक माहौल में चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला परिषद के माध्यम से सींक व उरलाना कलां गांव में पीएचसी के लिए नये भवन बनाये जायेंगे, जिनका प्रस्ताव सीईओ जिला परिषद के माध्यम से मुख्यालय को भेजा जा चुका है। इसी कड़ी में सभी पार्षदों के माध्यम से सबंधित वार्डो के लिए 149 कामों के प्रस्ताव भी विचाराधीन है, इनको भी जल्द ही पास किया जायेगा। इस अवसर पर जिला परिषद के वाइस चेयरमैन आर्य सुरेश मलिक व वार्ड 2 की पार्षद को छोडक़र अन्य सभी वार्डो के पार्षदों सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।