आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। संत आशाराम बापू द्वारा प्रेरित 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस के रूप मे मनाए जाने के अभियान के अंतर्गत देश-विदेश में श्री योग वेदांत समितियों व बापूजी के आश्रमों द्वारा तुलसी पूजन का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए संत श्री आशाराम आश्रम के संचालक अभिषेक ने बताया कि इसी श्रृंखला में पानीपत व आस-पास के क्षेत्रों में भी तुलसी पूजन की गतिविधियां जन जागरण के रूप में चलाई जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पानीपत शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में तुलसी पूजन का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनो में बापूजी के सतशिष्य रामा भाई व अन्य वक्ताओं द्वारा तुलसी की धार्मिक, आध्यात्मिक महिमा विस्तार से समझाई जा रही है।
1101 तुलसी के पौधों का वितरण किया
आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव से बुरी आदतों और व्यसनों का शिकार हो रही है। अत: उक्त मध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय सनातन संस्कृति से अवगत कराया जा रहा, ताकि वे विदेशी सभ्यता के कुप्रभाव से बच सके।
तुलसी पूजन के आयोजन को क्रियात्मक रूप देते हुए आज युवा सेवा संघ के भाइयों ने पानीपत के बस स्टैण्ड जी टी रोड पर 1101 तुलसी के पौधों का वितरण किया। आम लोगों को 25 दिसम्बर को क्रिसमस दिवस के विकल्प के रूप में तुलसी पूजन दिवस’ मनाने के लिए जोर शोर से प्रेरित किया गया।
सभी धर्म प्रेमी जनता सादर आमन्त्रित
साथ ही 25 दिसंबर के दिन रविवार को सुबह 11 बजे संत श्री आशारामजी आश्रम, गाँव डाडोला (पानीपत) में तुलसी पूजन का विशाल आयोजन किया जाएगा। जिसमे सभी धर्म प्रेमी जनता सादर आमन्त्रित है। ज्ञात रहे कि आशारामजी बापू ने वर्ष 2014 से 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस’ के रूप में मनाने का संकल्प लिया था जो कि अब पूरे देश-विदेश में फलीभूत हो रहा है। कार्यक्रम के आयोजन में आश्रम के संचालक अभिषेक भाई, रमेश गोयलजी, राज कुमारजी युवा सेवा संघ से राजीव भाई, हरिस सैनी, हर्ष धीमान, विकाश भाई, कृष्णा भाई मुकेश भाई व महिला मंडल से दर्शना बहन व कुसुम बहन उपस्थित रहे।