यूथ वीरांगनाएं संस्था ने क्रिसमस का त्यौहार अति जरूरत मन्द बच्चों के साथ मनाया

0
232
Panipat News/Youth virangnayen sanstha celebrated Christmas with needy children
Panipat News/Youth virangnayen sanstha celebrated Christmas with needy children
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। काश भगवान का इतना कर्म हो जाए, सेंटा बनकर कोई जरूरतमंदों के पास भी आए। अपनों के साथ त्यौहार तो हर कोई मनाता है, दूसरों के दुखों को दूर करके उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर त्यौहार मनाना ही असली आत्मिक खुशी देता है। ऐसे ही यूथ वीरांगनाएं संस्था ने हर बार की तरह इस बार भी क्रिसमस का त्यौहार अति जरूरत मन्द बच्चों के साथ मनाया। यूथ वीरांगना ज्योति सैनी ने सेंटा बन कर  गरीब बस्ती में जाकर छोटे छोटे बच्चों के साथ समय बिताया व उनके साथ कई खेल भी खेले। इस अवसर पर संस्था की सदस्यों ने जरूरत मंद बच्चों को चप्पल, गर्म कपड़े, जैकेट, स्वेटर, कम्बल व टोपी- जुराबें आदि वितरित करके उनको कंपकंपाती सर्दी में गर्माहट दी।

बच्चों को प्रश्नों का जवाब देने पर इनाम भी दिए

यूथ वीरांगनाएं संस्था की सद्स्यों ने बच्चों से क्विज के माध्यम से उनसे पहाड़े, गिनती, सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे व उन्हें पढ़लिख कर अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। इन बच्चों को प्रश्नों का जवाब देने पर इनाम भी दिए गए व उनके साथ खाने पीने का सामान देकर उनके साथ त्योहार मनाया। जाते जाते संस्था के सदस्यों ने बस्ती वासियों कोर प्रणभी दिलवाया की वो अपनी, अपने घर व अपने आस पास की सफाई रखेंगें। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था की जिलाध्यक्ष  बृज बाला, ज्योति सैनी, कोमल अरोड़ा, पूजा डोगरा सहित अन्य वीरांगनाएं मौजूद रही।

ये भी पढ़ें : जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग

ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook