आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रोटी, कपड़ा और मकान बहुत ज़रूरी है ये सामान ये कहावत तो आप सभी ने सुनी ही होगी। इस कहावत पर आधा काम कर पाना भी असंभव सा लगता है। जन्मदिन के अवसर पर किसी जरुरतमंद को रोटी, कपड़ा जैसा खूबसूरत तोहफा दिया जाए, इससे अच्छा और क्या हो सकता है। ऐसा ही कीर्ति गाबा ने अपने जन्मदिन पर किया, जिसमें सभी बच्चों को बधाई का पात्र बताया, जिन्होंने नए-नए कपड़ों को चयन अपनी इच्छा अनुसार किया। जैसे बच्चे अपने जन्मदिन पर कपड़ो को खरीदने के लिए बेहद बेताब रहते हैं। नए-नए कपड़े खरीदने को लेकर बच्चों की खुशी सातवें आसमान पर होती है। वही खुशी जन्मदिन के अवसर पर आज बच्चों में देखने को मिली।
जरूरतमंद लोगों की मदद कर अपना जन्मदिवस यादगार बनाती है
बच्चों को कीर्ति ने जन्मदिन पर सर्दियों की स्वैट शर्ट व गर्मागर्म नाश्ता खिलाकर उनका दिन बहुत ही यादगार बनाया। कीर्ति हर साल अपना जन्मदिन यूं ही सोशल वेलफेयर वर्क के साथ व जरूरतमंद लोगों की मदद कर अपना जन्मदिवस यादगार बनाती है। ठीक इस साल भी कीर्ति ने अपने जन्मदिन के साथ-साथ अपनी दिवाली को भी गरीब व जरूरतमंद लोगों के साथ मिलकर बेहद ख़ास बनाया और साथ ही उनकी जिंदगी में एक नई रोशनी व उमंग पैदा की। कीर्ति दिवाली के अवसर पर अपनी जिंदगी के साथ साथ दूसरों की मदद कर जरूरतमंद की जिंदगी में रोशनी लाने पर भरोसा रखती है।
हर दिन, हर त्यौहार व हर जन्मदिन यादगार बनाना चाहिए
इंसान अवसरों और त्योहारों के मौक़े पर हर कोई पार्टियों में लाखों-करोड़ों खर्च कर देता है, मगर पैसे का सही खर्च जरूरतमंद की सेवा करके जो हमें सुकून दे वही कहा जाता है। एक असली सोना वही है जो दूसरों को सुकून भरी नींद दे व सोने की जगह दे , ना की सोने का हार व बर्तन जो कि हर साल लोग धनतेरस पर लिया करते हैं। कीर्ति ने हर साल की तरह इस साल भी सोशल वेलफेयर वर्क के द्वारा जन्मदिन व दिवाली के अवसर पर लोगों के लिए एक नई सीख उमंग पैदा की व कहा कि सभी को इसी तरह अपना हर दिन हर त्यौहार व हर जन्मदिन यादगार बनाना चाहिए।
मानवता भलाई के कार्य किए जा सकते हैं
जहां पर खून दान, अन्न दान, वस्त्र दान, व पौधारोपण जैसे मानवता भलाई के कार्य किए जा सकते हैं। जिसमें यूथ वीरांगनाएं हर पल हर समय इस तरह के कार्यों में आगे रहती हैं। कीर्ति गाबा ने यूथ वीरांगनाओं की सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका जन्मदिन और त्यौहार आप सभी के सहयोग से बेहद सफल रूप से बन पाया है। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाओं के सदस्य बृजबाला, कीर्ति गाबा, ज्योति सैनी, कोमल अरोड़ा व अंजलि खुराना का अहम योगदान रहा।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया अपडेट : एनआईआई ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान को जारी किया समन
ये भी पढ़ें : डेरा प्रमुख को लेकर राम रहीम ने की बड़ी घोषणा, हनीप्रीत का नाम भी बद
ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा