यूथ वीरांगनाएं संस्था ने झुग्गियों में जाकर लोगों को बढ़ती जनसंख्या के बारे जागरूक किया

0
289
Panipat News/Youth Veerangana Sanstha went to the slums and made people aware about the increasing population
Panipat News/Youth Veerangana Sanstha went to the slums and made people aware about the increasing population
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आज विश्व जनसंख्या दिवस के तहत यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा झुग्गियों में जाकर वहां के लोगों को बढ़ती जनसंख्या के बारे जागरूक किया व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई, जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने बहुत ही खुशी से भाग लिया। हमारी धरती कितना बोझ सह रही है ये पोस्टर के माध्यम से दर्शाया। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था की जिलाध्यक्ष बृज बाला, ज्योति सैनी, पूजा डोगरा व कोमल अरोड़ा आदि यूथ वीरांगनाएं मौजूद रहे।