यूथ वीरांगना संस्था ने गरीब बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

0
402
Panipat News/Youth Veerangana Sanstha distributed warm clothes to poor children
Panipat News/Youth Veerangana Sanstha distributed warm clothes to poor children
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। यूथ वीरांगना संस्था द्वारा पानीपत शहर में एमआरएस विद्या मंदिर स्कूल में अति गरीब जरूरतमंद बच्चों को सर्दी के मौसम में मुफ्त स्वेटर दिए। इस संस्था द्वारा समय-समय पर समाज में जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है। आज बाल दिवस के अवसर पर गरीब बच्चों को स्वेटर देकर उन्हें सर्दी से बचाने का प्रयास किया गया। बच्चों ने व स्कूल की प्रधानाचार्य समीक्षा सेठी ने संस्था का बहुत-बहुत धन्यवाद किया व इस संस्था के इस कार्य की सराहना की। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था ने 50 से अधिक बच्चों की सहायता की व उनको मुफ्त स्वेटर दिए। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था की जिलाध्यक्ष बृजबाला, ज्योति सैनी व मीनू ढींगड़ा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :करनाल मंडी के 8 कर्मचारियों पर की गई सख्त कार्रवाई- जिला उपायुक्त

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook