आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। विश्व बाल मजदूर निषेध दिवस के अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा सोमवार को सेक्टर – 25 इंडस्ट्रियल एरिया में रह रहे छोटे-2 बच्चों को पढ़ लिख कर कुछ बनने व समाज के लिए कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। यूथ वीरांगनाएं संस्था की जिलाध्यक्ष बृज बाला ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। अगर ये अच्छे से पढ़ेंगें व अपने हुनर को निखारेंगे तभी वे अपने परिवार, समाज व देश के लिए कुछ अच्छा कर पाएंगे।

 

Panipat News/Youth Veerangana Sanstha distributed stationery and toys to needy children

ये उम्र अच्छा पढ़ने, खेलने की होती है, श्रम करने की नहीं

बच्चों की ये उम्र अच्छा पढ़ने, खेलने व खाने-पीने की होती है, श्रम करने की नहीं। अगर किसी बच्चे को पढ़ने में कोई परेशानी हो रही है तो वह बेझिझक हमें बताएं हम उसकी यथासम्भव सहायता करेंगे। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्यों ने बच्चों को उपहार स्वरूप पढ़ने के लिए स्टेशनरी का सामान, खाने-पीने का सामान व खेलने के लिए खिलौने आदि दिए। इस अवसर पर बृज बाला, ज्योति सैनी, आशा , राज बाला, फूलवती, अनिता बंसल, पलक, अभी बरेजा, अनवी, अंशा व मायरा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी