यूथ वीरांगनाएं संस्था ने बच्चों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

0
1710
Panipat News/Youth Veerangana Sanstha celebrated the elixir of freedom with children
Panipat News/Youth Veerangana Sanstha celebrated the elixir of freedom with children

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत : यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा रक्षा बंधन व आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चावला कॉलोनी स्थित विशेष विद्या मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की जिलाध्यक्ष बृजबाला ने बच्चों को हर घर तिरंगा लगाने व तिरंगे का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में राखी मेकिंग प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग में प्रतियोगिता की गई। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने सैनिकों के लिए राखियां व देशभक्ति को दर्शाती हुई राखियां बनाई।

 

 

Panipat News/Youth Veerangana Sanstha celebrated the elixir of freedom with children
Panipat News/Youth Veerangana Sanstha celebrated the elixir of freedom with children

राखी प्रतियोगिता में लक्ष्य व शिवानी प्रथम

बच्चों ने स्वंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर अपने देश के शहीद नेताओं को याद करते हुए चित्र बनाये व देशभक्ति को दर्शाते हुए चित्र बनाये। प्रत्येक प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया। पहला वर्ग में पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थी व दूसरे वर्ग में छटी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। राखी प्रतियोगिता के पहले वर्ग में लक्ष्य प्रथम, इकरा द्वितीय, कीर्ति तृतीय रहीं व गरिमा को लेकर सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं राखी मेकिंग के दूसरे वर्ग में शिवानी प्रथम, विधि द्वितीय, विशाल तृतीय रहे व समीर व साहिब को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

 

 

Panipat News/Youth Veerangana Sanstha celebrated the elixir of freedom with children
Panipat News/Youth Veerangana Sanstha celebrated the elixir of freedom with children

पोस्टर मेकिंग में पहले वर्ग में प्राची, दूसरे वर्ग में नदीम प्रथम

पोस्टर मेकिंग में पहले वर्ग में प्राची प्रथम, दीपरांजन द्वितीय, शिवानी तृतीय रहीं व सूरज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। व दूसरे वर्ग में नदीम प्रथम, इंदरपाल द्वितीय, मंताशा तृतीय रहीं।सभी विजेताओं को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या सपना कुकरेजा जी ने संस्था का तहदिल से धन्यवाद किया व संस्था के कार्य की सराहना की।इस अवसर पर संस्था की सदस्य ज्योति सैनी, पूजा डोगरा व स्कूल के सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच