आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा वृद्धाश्रम में फादर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर बुजर्गों संग केक काटा व सनैक्स आदि दिए। यूथ वीरांगनाएं समय समय पर यहां आकर यहां रहने वाले बुजुर्गों से बात करती हैं। उनकी दुख तकलीफ का साझा करती हैं।

त्योहार व विशेष दिन इनके साथ मनाना बहुत अच्छा लगता है
यूथ वीरांगनाएं संस्था की जिलाध्यक्ष बृजबाला ने कहा कि यहां आना और त्योहार व विशेष दिन इनके साथ मनाना बहुत अच्छा लगता है। बुजुर्गों का आशीर्वाद पाकर वे अपने आपको धन्य मानती हैं। इस अवसर पर छोटी सी बच्ची मानवी ने “प्यारे पापा” गाने पर डांस किया व शौर्य व अर्पण ने भक्ति गीत सुनाकर बुजुर्गों का मन मोह लिया। इस अवसर पर बृजबाला, सोनिया कश्यप, ज्योति सैनी, शिखा मिढा, प्रियंका गाबा, अंजली, सुनीता, जिया व कीर्ति गाबा मौजूद रही।
ये भी पढ़ें : अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार तथा सदस्य पद के लिए 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
ये भी पढ़ें : अग्निपथ के विरोध में 20 जून को प्रदेशभर में टोल फ्री करेंगे चढूनी
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र शहरी निकाय चुनावों में मतदान को लेकर युवाओं में जोश तो बुजुर्ग भी नहीं रहे पीछे