- अधमी गांव में मेले व ईनामी कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन
- लगातार 25 वर्षों से मेले के दौरान इनामी दंगल का आयोजन कर रहे है खेल प्रेमी रतन सिंह रावल- सरपंच
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : नवरात्रो के उपरांत चौदस के शुभ अवसर पर मंगलवार को अधमी गांव के प्राचीन शाकुम्भरी देवी मन्दिर परिसर मे ईनामी दंगल का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित मेले मे दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने माता के दरबार मे माथा टेका और सच्चे मन से मन्नत मांगी और भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। ईनामी कुश्ती दंगल का शुभारम्भ प्रसिद्ध समाजसेवी व यमुना सुधार समिति के प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता रत्नसिहं रावल ने बतौर मुख्यातिथि पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया और विजेता पहलवानों को ईनाम के रूप मे नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। दंगल मे ओमपाल दूधिया व भगत सिहं रैफरी ने निष्पक्ष निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई।
कुश्ती हरियाणा प्रदेश का प्राचीन व प्रसिद्ध खेल है जिसको बरकरार जिम्मेवारी
दंगल मे आस पास व दूसरे पड़ोसी राज्यों से सैकड़ों पहलवानों ने भाग लेकर जोर आजमाइश की। इस दौरान जेजेपी नेता देवेंद्र कादियान के भाई दीपक कादयान ने भी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की, वहीं मुख्य अतिथि अधिवक्ता रत्नसिहं रावल ने पहलवानों का आह्वान किया कि कुश्ती हरियाणा प्रदेश का प्राचीन व प्रसिद्ध खेल है जिसको बरकरार रखना हमारा कर्तव्य ही नही बल्कि जिम्मेवारी भी बनती है। उन्होने युवाओं का आह्वान किया कि वो शिक्षा के साथ साथ कुश्ती जैसे सम्मान जनक खेलो मे बढचढ कर भाग ले और अपना भविष्य तय करे इसके लिए उन्हे संयम,धैर्य व मनोबल के साथ आगे बढना होगा। उन्होने कहा कि जो खिलाडी धन के अभाव में अपने खेल को छोड रहा है वो निसंकोच होकर उन्हे बताए वो हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार है।
लगातार 25 वर्षों से मेले के दौरान इनामी दंगल का आयोजन कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गरीब व बेसहारा परिवारों का समय-समय पर सहयोग करना, समाज में फैली बुराइयों को दूर करना, युवाओं का मार्ग दर्शन करना है। सरपंच दलवीर रंगा ने कहा कि यमुना सुधार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता रतन सिंह रावल लगातार 25 वर्षों से मेले के दौरान इनामी दंगल का आयोजन कर रहे हैं, इनके इस खेल प्रेम के कारण आज सैकड़ों युवा नशे से दूर रहकर खेलों का अभ्यास कर शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं इस मौके पर डा.रामनिवास, अधिवक्ता एसपी अरोड़ा, सरपंच दलबीर रंगा, ब्लॉक समिति सदस्य प्रतिनिधि अब्बास अली, सुखपाल रावल आदि अनेक मौजूद रहे।