आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिले के समालखा कस्बे के गांव हथवाला के रहने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक गांव के ही पूर्व सरपंच नीरज त्यागी उर्फ टाटू की हत्या मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था। यमुना खादर स्थित खेत में बनी होद में नहाते वक्त युवक को गोली मारी गई है। वारदात की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को वहां से घर ले आए। जिसका पता पुलिस को लगा। समालखा थाना पुलिस मृतक के घर पहुंची। जहां से परिजनों को समझा कर शव को पानीपत सिविल अस्पताल लाया गया, जहां शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। वारदात का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।
जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था
मिली जानकारी के अनुसार समालखा के गांव हथवाला का रहने वाला ललित (35) सोमवार सुबह यमुना पार खेत में गया हुआ था। वह वहां यमुना खादर में लगने वाले खेत में गेहूं की बिजाई के लिए गया था। दोपहर में उसे गोली मारने की सूचना मिलने पर परिजन उसे लेकर आए, लेकिन रास्ते में ही ललित ने दम तोड़ दिया। पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यूपी के किसानों के साथ जमीन को लेकर ललित का झगड़ा हुआ था। इसी दौरान वहां फायरिंग हुई थी। फायरिंग में गोली ललित को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
अलग अलग एंगल से मामले की जांच की जा रही है
एक जनवरी 2014 को हथवाला के सरपंच नीरज त्यागी उर्फ टाटू की डिकाडला व हथवाला के बीच घेरकर हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में कोर्ट ने 16 लोगों को सजा सुनाई थी। मामले में मृतक ललित त्यागी भी अभियुक्त था। जोकि कुछ समय पहले ही हाईकोर्ट से जमानत पर आया था। समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि हत्या किसने की है, अभी कोई पता नहीं चल पाया है। अलग अलग एंगल से मामले की जांच की जा रही है। खेत में ललित के साथ जो युवक थे, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह
ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल