पानीपत। संसद में हिंदुओं पर की गई टिप्पणी के विरोध में युवा सैन एकता मंच के सदस्यों में काफी रोष देखने को मिला। राहुल गांधी शर्म करो राहुल गांधी माफी मांगो के नारे के साथ प्रदर्शन करते हुए शुक्रताल धाम पीठाधीश्वर नरेशानंद महाराज ने कहां कि राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं पर की गई टिप्पणी हिंदू समाज को आहत करने वाली है। इससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस पर माफी मांगनी चाहिए और यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो समस्त हिंदू संगठन एकत्रित होकर आंदोलन करेंगे। हमें ऐसे नेता की भी जरूरत नहीं है जो देश का माहौल बिगड़ने का कार्य करें। हिंदू समाज शांति का प्रतीक है। हमेशा अहिंसा के मार्ग पर चला आया है। वहीं युवा सैन एकता मंच के उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है। हिंदू अहिंसा का पुजारी है हिंदू कभी हिंसा नहीं फैलाता। ऐसे में राहुल गांधी का बयान शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही हिंदुत्व के विरोध में रही है। यह हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश है। हिंदू समाज इसे सहन नहीं करेगा। इस मौके पर स्वामी नरेशानंद सेनाचार्य भारत, प्रदीप ठाकुर मोहित बाली, सुरेश तंवर, जितेंद्र आर्य, राकेश शयोराण आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।