जिला के उद्योगपतियों से डीसी की अपील, स्थानीय युवाओं को दें ज्यादा से ज्यादा रोजग़ार
Aaj Samaj, (आज समाज), Haryana Skill Employment Corporation, पानीपत : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को हरियाणा कौशल रोजग़ार निगम द्वारा गुरुग्राम में आयोजित कॉर्पोरेट वार्ता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्त एवं श्रम विभाग के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे। कार्यक्रम में देशभर से सैकड़ों उद्योगपतियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एचकेआरएन पर पंजीकृत युवाओं को कॉर्पोरेट जगत ( निजी क्षेत्र ) में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को हरियाणा सरकार तेजी से आगे बढ़ा रही है। हरियाणा सरकार ने कौशल विकास विश्वविद्यालय खोलने का काम किया और युवाओं की स्कीलिंग बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी का भी गठन किया। उन्होंने कहा कि पदमा योजना के तहत 14000 के करीब एमएसएमई को प्रोत्साहन दिया जायेगा। इसके योजना के तहत करीब 3.50 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत ही युवाओं को नौकरी दे
उन्होंने कॉरपोरेट सेक्टर से उपस्थित प्रबंधकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने उद्योगों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत ही युवाओं को नौकरी दे। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि सरकार केवल युवाओं को एचकेआरएन के जरिए कॉरपोरेट सेक्टर से जोड़ेगी और भर्ती प्रक्रिया के लिए कॉरपोरेट सेक्टर ही पूर्ण रूप से स्वतंत्र होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले कॉर्पोरेट सेक्टर से आये प्रबंधकों से उनके भी सुझाव लिये। कार्यक्रम के उपरांत डीसी वीरेन्द्र दहिया ने पानीपत जिला के सभी उद्योगपतियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी ज्यादा से ज्यादा अपने उद्योगों में स्थानीय युवाओं को ही रोजगार दें। उन्होंने कहा कि पानीपत ज़िले का औद्योगिक नगरी होने के नाते य़ह नैतिक कर्तव्य भी बनता है कि हम अपने प्रदेश के युवाओं को ही ज्यादा से ज्यादा रोजग़ार दें। इस अवसर पर एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र ढुल, समालखा एसडीएम अमित कुमार,सीटीएम राजेश सोनी सहित श्रम विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद रहे।