नवीन जयहिन्द के जेल में डाल दिए जाने के विरोध में युवाओं ने किया प्रदर्शन

0
310
Panipat News/Youth protest against Naveen Jaihind being put in jail
Panipat News/Youth protest against Naveen Jaihind being put in jail
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नवीन जयहिन्द को रोहतक पीजीआई में चल रही नर्सिंग भर्ती में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं की आवाज़ उठाने पर जेल में डाल दिए जाने के विरोध में रविवार को हजारों बेरोजगार युवाओं ने पानीपत स्काई लार्क रेस्टोरेंट के सामने पुल के नीचे एकत्रित होकर सचिवालय तक पैदल मार्च निकाला और सचिवालय के सामने सरकार व मुख़्यमंत्री की अर्थी को फूंका।

देशभक्त को जेल में डालना सरासर गलत

यहां पर बोलते हुए समर्थकों ने कहा कि नवीन जयहिन्द जैसे देशभक्त को जेल में डालना सरासर गलत है। जल्द से जल्द नवीन जयहिन्द को जेल से रिहा किया जाए और पीजीआई के भ्रष्टाचारी मेडिकल अधिकारी अमित सिंधु पर 70 वर्षीय बुजुर्ग पर हाथ उठाने व भ्रष्टाचार में लिप्तता होने पर एफआईआर कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी। अगर जयहिन्द को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो जो कुछ भी होगा उसकी जिम्मेवार यह सरकार व मुख़्यमंत्री होंगे।

एक 70 साल के बुजुर्ग के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था

राम रतन शर्मा प्रधान ने कहा जयहिन्द ने जानबूझकर अधिकारी पर हाथ नहीं उठाया था, पहले नर्सिंग भर्ती में भ्रष्टाचार की सूचना वहां भर्ती में गए बेरोजगारों व रोती हुई महिलाओं ने जयहिन्द को दी थी। जिसके बाद जयहिन्द वहां मिलने पहुंचे थे और पहले चंडीगढ़ से आए अधिकारी द्वारा एक 70 साल के बुजुर्ग के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। जिसके बाद नवीन जयहिन्द रोती हुई महिलाओं व 70 साल के बुजुर्ग के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार को देख बीच बचाव में आए। इस मौके पर राम रतन शर्मा, सोयब आलम, अनिल हिंदुस्तानी, विनोद, आजम चौहान, गुरमीत सिंह , बलबीर नरवाल, जिले सिंहव अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :पहली धुंध का कहर, नेशनल हाईवे-44 आपस में भिड़े करीब 30 वाहन

ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें :हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को मिला प्लेसमेंट

Connect With Us: Twitter Facebook