पानीपत। पानीपत के युवाओं ने बेसहारा बेघर लोगों की सर्दी में सहायता करने की मुहिम छेड़ी है। उल्लेखनीय है कि हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसायटी समय समय पर जनहित के कार्य करती रहती है। चाहे वो लॉक डाउन में राशन बांटने का काम हो या कोविड मरीजों के लिए प्लाज्मा दिलवाना हो। टीम के सभी साथी एमरजेंसी ब्लड डोनर है, जो हर समय रक्तदान करने को तैयार रहते हैं।
सर्दी में हमदर्दी
हर साल की तरह इस साल भी सर्दी में बेसहारा और बेघर लोगों की सहायता के हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसायटी और यूनाइटेड नेशन वेलफेयर फाउंडेशन ने मिलके सर्दी में हमदर्दी मुहिम की शुरुआत की। जितने लोग रोड पर सोते है, उनके लिए खाना, कंबल, दूध, चाय, बिस्किट, कैप्स सॉक्स की व्यवस्था की गई। ये मुहिम पूरी सर्दी हर सप्ताह के शनिवार को करेंगे।
काफी संस्थाओं को सम्मानित किया
इस मौके पर मेयर बहन अवनीत कौर, समाजसेवी चिंटू विज, किसान यूनियन के उपप्रधान बिट्टू मलिक, समाजसेवी विक्की कत्याल, समाजसेवी राजीव जैन, अरोड़ा प्रधान इंसार बाजार, इंदु भाटिया, इनर व्हील क्लब की प्रधान प्रियंका दुआ, ने टीम का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर गौ रक्षक दल समालखा से विपिन गोयल और काफी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। दोनों संस्थाओं के सभी मेंबर उपस्थित रहे। संस्था की सदस्य मोनिका बठल ने बताया कि हमारी संस्था आगे भी ऐसे ही सामाजिक कार्य करती रहेगी और नए साल की शुरुआत भी रक्तदान के साथ करेंगे। राजीव मलिक ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य सिर्फ लोकहित के कार्य करना है, इसके लिए संस्था हर समय तैयार है।