आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला के नजदीकी गांव पसीना कलां में रंजिशन एक युवक की डंडों से पीटकर और जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने मृतक के परजनों को भी जान से मारने की धमकी दी है, वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही। जानकारी मुताबिक पसीना कला गांव की नरेशो देवी ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि वह मजदूरी करती है। गांव का ही जयकुवार अपनी मां दयावती के साथ आया और उसके बेटे संदीप (24) से घर में घुसकर मारपीट की। उसके दामाद प्रमोद ने बेटे को आरोपितों के चंगुल से छुड़वाया। उसके बाद रंजिश में जयकुमार, अपने भाई सुरजीत उर्फ डैनी, दयावती और दीपक के साथ उसके घर आए और संदीप को घसीटते हुए अपने घर ले गए।
आरोपितों से पीड़ित परिवार घबराया हुआ है
वहां संदीप की डंडों से पिटाई की और जहरीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद आरोपित संदीप को गली में फेंक कर भाग गए। नरेशे देवी ने संदीप को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से डाक्टरों ने कल्पना चावला मेडिकल कालेज करनाल रेफर कर दिया। नरेशो का आरोप है कि पुलिस ने बयान लिए, लेकिन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। थाने में एफआइआर की कापी लेने गए तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की। न ही कापी दी। इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई। नरेशो का आरोप है कि आरोपित दबंग हैं और धमका कर बार-बार उसके परिवार के सदस्यों को पीटते हैं। आरोपी पक्ष दबाव डाल रहे हैं कि गांव में रहना है तो समझौता कर लो। नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। यह भी धमकी देते हैं कि वे व्यक्ति को मारकर जेल काट लेते हैं। आरोपितों से पीड़ित परिवार घबराया हुआ है। थाना सेक्टर-29 पुलिस ने उक्त आरोपितों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रधान पद के लिए हरियाणा शिक्षा मंत्री का भतीजा मैदान में
ये भी पढ़ें : राजकीय महिला महाविद्यालय में वन लाइफ रोड सेफ्टी कैंप आयोजित