21 बोतल कच्ची शराब के साथ युवक काबू

0
271
Panipat News/Youth held with 21 bottles of raw liquor
Panipat News/Youth held with 21 bottles of raw liquor
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पुलिस ने 21 बोतल कच्ची शराब के साथ गांव राकसेड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने तफतीश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गांव राक्सेड़ा की फिरनी के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान उसे एक व्यक्ति के पास अवैध शराब होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने यमुना बांध खेत की तरफ नाकाबन्दी कर दी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की कैन लिए आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर वापिस भागने लगा। उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम गुरनाम सिंह बताया तथा उसके हाथ में ली हुई कैन की जांच करने पर उसमें हाथ से निकाली हुई कच्ची शराब मिली। तो 21 बोतल थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook