Youth Dies Due to Drowning in Yamuna : यमुना में साथियों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से मौत

0
303
Panipat News/Youth Dies Due to Drowning in Yamuna 
Panipat News/Youth Dies Due to Drowning in Yamuna 
Aaj Samaj (आज समाज),Youth Dies Due to Drowning in Yamuna, पानीपत :  गांव हथवाला घाट पर यमुना में साथियों के साथ नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस बारे हथवाला चौकी इंचार्ज धर्मपाल के मुताबिक यूपी के मेरठ वासी करीब 27 वर्षीय विकास रविवार को अपने साथियों के साथ गांव हथवाला घाट पर यमुना में नहाने के लिए गया था। जिसका नहाते समय पैर फिसलने के कारण यमुना में डूब गया। जिसे बचाने के लिए उसके दोस्तों ने कोशिश की। मौके पर गोताखोर को बुलाया गया। करीब 2 घंटे बाद मृतक युवक का शव बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतक हथवाला रोड पर जुराबे बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। उन्होंने बताया कि मामले में 174 के तहत कारवाही कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें :  Bharatiya Prajapati Heroes Organization : 28 मई को गन्नौर में मनाया जाएगा बीपीएचओ का 10वां स्थापना दिवस

यह भी पढ़ें : Twentieth Shri Shyam Vandana Festival : बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव; धूमधाम से हुआ आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook