Youth Dies Due to Drowning in Canal : दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत

0
334
Panipat News/Youth Dies Due to Drowning in Canal
Panipat News/Youth Dies Due to Drowning in Canal
Aaj Samaj (आज समाज),Youth Dies Due to Drowning in Canal, पानीपत : पानीपत में एक 19 वर्षीय युवक अपने दोस्तों के साथ नहर पर नहाने गया था और नहाते समय नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक शहर की डाबर कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय शिवम अपने दोस्त आकाश और बृजेश के साथ नहर पर नहाने के लिए गया था। नहाते वक्त शिवम गहरे पानी में चला गया और डूब गया। इस पर नहर के पास मौजूद शिवम के दोनों दोस्त आकाश और बृजेश वहां से चले गए। शिवम जब देर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

दोनों दोस्त वहां से चुपचाप इसलिए निकल गए, कि वह इस मामले में नहीं फंस जाए

सीसीटीवी कैमरे से खुलासा हुआ कि शिवम अपने दोनों दोस्त बृजेश और आकाश के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। जबकि आकाश भी परिजनों के साथ शिवम को तलाशने का नाटक कर रहा था। सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद जब शिवम के दोस्तों से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह उनके साथ नहाने के लिए गया था। इस दौरान शिवम नहाते समय गहरे पानी में चला गया और नहर में डूब गया। उसने बताया कि वे दोनों वहां से चुपचाप इसलिए निकल गए, ताकि वह इस मामले में नहीं फंस जाए। दोस्तों की बात सुनने के बाद शिवम के परिजनों ने नहर में उसे तलाश करना शुरू किया। शुक्रवार को शिवम का शव समालखा के गांव नारायणा के पास दिल्ली पैरलल नहर में मिला है।फिलहाल पुलिस ने शिवम की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।