Youth Dies Due to Bull Collision : बाइक सवार युवक को सांड ने मारी टक्कर, मौत 

0
221
Panipat News/Youth Dies Due to Bull Collision
Panipat News/Youth Dies Due to Bull Collision
Aaj Samaj (आज समाज),Youth Dies Due to Bull Collision,पानीपत: ददलाना गांव के नजदीक बाइक सवार दो युवकों को सांड ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की गंभीर हालत होने के कारणों से पीजीआई रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शनिवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

एक सांड आया और उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी

बीती रात अजय कुमार ताजपुरिया आयु लगभग (19 वर्ष) पुत्र किरण प्रसाद ताजपुरिया वासी रतुआमाई जिला मोरंग नेपाल और शिवा मंडल आयु लगभग (19 वर्ष) पुत्र वासुदेव मंडल वासी किशनगंज बिहार हालिया पोल्ट्री फार्म बेगमपुर मोटरसाइकिल पर सवार होकर ददलाना से खाने के लिए कुछ सामान लेने जा रहे थे। जैसे ही वे ददलाना के नजदीक पहुंचे खेतों से दौड़ता हुआ एक सांड आया और उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पानीपत ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया और शिवा की हालत गंभीर होने के कारण पीजीआई रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। सदर थाना पुलिस ने शनिवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें :  IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे

Connect With Us: Twitter Facebook