Aaj Samaj (आज समाज),Youth Dies After Consuming Poisonous Substance, पानीपत : क्षेत्र के गांव बलाना मे युवक ने अपने ससुराल वालों से तंग आकर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को दी शिकायत में बीर सिंह पुत्र बारूराम गांव बलाना ने कहा मेरे एक लड़का व तीन लडकीया है। मेरा बेटा जिसका नाम अंकित 6 मई को शाम 6 बजे के करीब घर आया उस समय मैं खेत गया हुआ था। मेरी घर वाली का फोन आया उसके बाद मै और मेरा छोटा भाई रामप्रकाश खेत से घर आये और हमने देखा अंकित की हालत ठीक नहीं है।
ससुराल वाले उस पर पैसो का दबाव बना रहे थे
हमारे पूछने से उसने बताया कि उसने अपनी ससुराल वालो से तंग आकर उनके दबाव में जहर खा लिया, क्योंकि उसकी ससुराल वाले उस पर पैसो का दबाव बना रहे थे। क्योकि इसके साले ने किसी की लडकी को भगाया था तथा उसके लिए उन्हें पैसे चाहिए थे। मेरी मौत के जिम्मेवार मेरा ससुर राजेश, मेरी सास रानी उर्फ़ सिमरन, मेरा साला आर्यन व मेरे घरवाली आसना है। मेरे बेटे अंकित ने इनके झांसे मे आकर इनकी लडकी आसना से प्रेम विवाह मेरे कहने से बाहर किया था जो मैंने अपने इस बेटे अपनी जायदाद से बेदखल भी कर दिया था। पुलिस ने बीर सिंह के बयान पर उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Wrestlers WFI Update: पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत, देशभर से पहुंच रही खापें
यह भी पढ़ें : Western Disturbances Impact: एक सप्ताह में 3 पश्चिमी विक्षोभ, 20 साल में यह दुर्लभ घटना