अग्रवाल मंडी जैन स्थानक में युवा दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

0
338
Panipat News/Youth Day program will be organized in Jain Sthanak
Panipat News/Youth Day program will be organized in Jain Sthanak

आज समाज डिजिटल, Panipat news :

 

पानीपत। संघ संचालक पूज्य गुरुदेव नरेश मुनि महाराज, राजऋषि त्याग शिरोमणि राजेंद्र मुनि महाराज आदि  की मंगल प्रेरणा से रविवार को अग्रवाल मंडी जैन स्थानक में युवा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संयुक्त रूप से उक्त जानकारी देते हुए श्री वर्धमान श्वेताम्बर जैन सभा अग्रवाल मंडी के प्रधान: गौतम जैन, महामंत्री राजेंद्र जैन व मुनीश जैन ने बताया कि इसी के साथ विशेष रूप से गुरु सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आइम्बिल दिवस रखा है, जिसमें सम्पूर्ण उतर भारत मे आइम्बिल किए जाएंगे। प्रवचन का समय 8:15 बजे से रहेगा। उन्होंने अपील की है कि पानीपत के सभी युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रवचन में मौजूद रहें। युवा दिवस पर हम सब अपने परिवार, मित्रों सहित प्रवचन में सम्मलित होकर अपनी भक्ति का परिचय दें। उन्होंने बताया कि पानीपत के सामाजिक संगठनों को भी कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया है।

 

 

ये भी पढ़ेंकरनाल नवनिर्मित ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रिबन काटकर किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

Connect With Us: Twitter Facebook