Panipat News यूथ वीरांगनाएं संस्था ने मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया

0
81
Panipat News Youth Bravehearts organization inaugurated free sewing training center
पानीपत। यूथ वीरांगनाएं संस्था ने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया, जो क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद रविंद्र भाटिया ने रिबन काटकर सेंटर का उद्घाटन किया जिसमें  संस्था के सदस्यों, सिलाई सीखने वाली महिलाओं और ट्रेनर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर रविंद्र भाटिया ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यूथ वीरांगनाएं का यह प्रयास काफी सराहनीय है व अपनी तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्था की जिलाध्यक्ष बृज बाला ने बताया कि यूथ वीरांगनाएं संस्था का मुख्य  उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाना है। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था की मुख्य सदस्य ज्योति  सैनी, कोमल अरोड़ा, प्रियंका गाबा,सुनीता, रितु चुघ, सरोज रानी, पूजा डोगरा, अनु , गीता छाया, मीनू ढींगरा आदि मौजूद रहे।