Panipat News : आपकी वाणी वीणा का काम करें, वेदना का नहीं : बीके सुनीता

0
83
Your voice should act like a Veena, not like pain: BK Sunita
(Panipat News) पानीपत। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सेक्टर-12 स्थित ओमशान्ति भवन में व्यापारियों के लिए एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विषय “व्यापार में व्यवहार” को राजयोगिनी बीके सुनीता बहन ने स्पष्ट किया। इस मौके पर जीआरसी निदेशक बीके भारत भूषण, सर्कल इंचार्ज बीके सरला बहन सहित शहर के सैकड़ों व्यापारी गण उपस्थित रहे।

शहर के सैकड़ों प्रतिष्ठित व्यापारियों को राखी बांधकर, विकारों से मुक्त रहने का कराया संकल्प

अपने विषय पर बोलते हुए बीके सुनीता बहन ने कहा कि जहां भी हम कार्य करते हैं, चाहे फैक्ट्री में है, चाहे ऑफिस में है हमें सभी के स्वभाव को समझ करके व्यवहार करना है। अपने परिवार में बड़े बुजुर्गों और बच्चों के लिए भी वक्त जरूर निकाले। दिमाग में आइस फैक्ट्री और मुख में शुगर फैक्ट्री और दिल में सद्भावना की फैक्ट्री खोलनी है। मन शांत रहें और मधुर वाणी हो तो सारे कार्य सहज हो जाते हैं।
उन्होंने कहा खाना खाने से पहले परमात्मा पिता को जरूर याद करें और रोज रात सोने से पहले उन सभी आत्माओं से क्षमा ले लीजिए जिनको आपने जाने अनजाने मन, वचन या कर्म से कष्ट पहुंचाया हो।
ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर निदेशक बी के भारत भूषण ने शुभकामना देते हुए कहा कि ऊपर वाला जो करता है उसकी हर बात में कल्याण समाया है, लेकिन मनुष्य वर्तमान में दिखाई देने वाले हानि-लाभ को देखकर परेशान हो जाता है। कार्यक्रम के सह आयोजक उद्योगपति वेद प्रकाश छाबड़ा ने आए हुए सभी मेहमानों का शब्दों के माध्यम से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सर्कल इंचार्ज राजयोगिनी बीके सरला दीदी ने राजयोग का अभ्यास कराया और कहा परमात्मा से कभी भी शिकवे व शिकायत मत करना, केवल शुक्रिया करते चलो तो जीवन खुशहाल हो जाएगा। साथ ही बहन ने कार्यक्रम में आये हुए व्यापारियों को राखी बांधकर मुख मीठा कराया और सभी को विकारों एवं व्यसनों से मुक्त रहने का संकल्प भी कराया। सभा में शहर के सैकड़ों प्रतिष्ठित व्यापारियों में राजेन्द्र छाबड़ा,अर्जुन, नितिन अरोड़ा, राजेन्द्र खुराना, बलदेव, सनल, सुनील बवेजा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन बीके ज्योति बहन ने किया और नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।