युवा समाज सेवी रोहित मिट्ठन ने रक्तदान कर मनाया आजादी का जश्न

0
338
Panipat News/Young social worker Rohit Mitthan celebrated independence by donating blood
Panipat News/Young social worker Rohit Mitthan celebrated independence by donating blood
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। स्वतंत्रता दिवस पर छाबड़ा अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में युवा समाजसेवी रोहित मिट्ठन ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रोहित ने बताया कि वे अब तक करीब दो दर्जन बार रक्तदान कर चुके है। पहला रक्तदान उन्होंने अपने जीवन में स्कूल टाइम में दिया था। तब से अब तक लगातार रक्तदान करते आ रहे है और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। उनका कहना है कि जरूरतमंदों के लिए कभी भी रक्त की कमी नहीं होनी चाहिए। इसीलिए सभी को रक्तदान करते रहना चाहिए।

 

Panipat News/Young social worker Rohit Mitthan celebrated independence by donating blood
Panipat News/Young social worker Rohit Mitthan celebrated independence by donating blood

लगभग डेढ़ दशक पुराना है प्राचीन भगवान जगन्नाथ मंदिर

पानीपत के प्राचीन भगवान जगन्नाथ मंदिर से हर वर्ष निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से पूर्व मंदिर में ही हर वर्ष विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जैसे बॉर्डर पर तैनात आर्मी के जवानों के लिए लगाया जाता है। जिसमें वे हर बार रक्तदान करते हैं। यह मंदिर उनका पुश्तैनी मंदिर है। लगभग डेढ़ दशक पुराना मंदिर है, जिसका इतिहास बेहद रोचक और सालों पुराना है। जिसकी देखरेख उनका पूरा परिवार करता है।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा 

ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा