आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : सिठाना गांव के युवक की रविवार को दिल्ली पैरलल नहर में डूबने के कारण मौत हो गई थी। जिसका शव मंगलवार देर शाम सिवाह के पास दिल्ली पैरलल नहर में मिला था। सदर थाना पुलिस ने बुधवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि रविवार शाम के समय चार युवक दिल्ली पैरलल नहर के पास बैठकर शराब पी रहे थे। युवक हैप्पी पुत्र सुंदर लाल वासी सिठाना ने रेलवे पुल के ऊपर से दिल्ली पैरलल नहर में छलांग लगा दी थी। जिस कारण युवक की डूबने से मौत हो गई थी। दो दिन बाद मंगलवार देर शाम सिवाह बाईपास के पास दिल्ली पैरलल नहर में युवक का शव मिल गया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।
वर्जन
बुधवार को मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं इस मामले में मृतक हैप्पी के पिता सुंदर लाल की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
– रामनिवास शर्मा, सदर थाना प्रभारी
यह भी पढ़ें : पीएफआई मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने केस को यूपी से केरल ट्रांसफर करने से किया इनकार
यह भी पढ़ें : सरकारी अवकाश सूची में महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन महाराजा अजमीढ़ की जयंती भी जोड़ी जाएगी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल