Young Boy Committed Suicide : पैसे के लेनदेन के तनाव में युवक ने की आत्महत्या – मृतक ने लिखा सुसाइड नोट

0
223
Panipat News/Young Boy Committed Suicide
मृतक हरिवन्दर

Aaj Samaj (आज समाज),Young Boy Committed Suicide,पानीपत: इसराना थाना के अंतर्गत आने वाले गांव पूठर में एक युवक ने पैसे के लेनदेन के तनाव से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में  दिलबाग पुत्र टेकचन्द गांव पूठर का कहना है मेरे पास दो लड़के थे। बडे लडके का नाम हरिवन्दर व छोटे लडके का नाम सुमित है। मेरा बडा लडका हरविंदर जो कि शादी शुदा था जिसकी उम्र 34 साल थी। मेरे लड़के हरविंदर का अजमेर व सोनिया निवासी जौंधन के साथ 52 हजार रुपये का लेनदेन था। मेरे लड़के ने उपरोक्त दोषी गण से अपने पैसे वापस मांगे तो कई दिन मेरा लड़का हरविन्दर परेशान हो रहा था।

 

दोनों के खिलाफ सुसाइड नोट लिखा

हमने उससे पूछा तो मेरे लडके ने हमारे को बताया कि मेरा अजमेर व उसकी पत्नी सोनिया के साथ पैसों का लेनदेन है जो कि उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और वे दोनों मेरे से एक लाख रुपये की मांग कर रहे है और कह रहे है कि ये रुपये दे दो नहीं तो तेरे को रेप के केस में फंसा देगे। जिसने सोमवार को समय करीब 6 बजे शाम को हमारे मकान की छत पर बने कमरे मे छत की कुंडे में चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मेरे लडके हरविंदर ने अपनी डायरी में इन दोनों के खिलाफ सुसाइड नोट लिखा हुआ है जो मेरे लडके ने अजमेर व उसकी पत्नी सोनिया द्वारा पैसे की मांग करके परेशान करने पर आत्महत्या कर ली है। मेरे लडके की मौत के जिम्मेदार ये दोनों है इन्हीं के कारण मेरे लडके ने आत्महत्या की है।

 

मामला दर्ज कर छानबीन शुरू

पुलिस ने दिलबाग के बयान पर उक्त लोगों पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस संदर्भ में इसराना थाना प्रभारी बलराज का कहना है पूठर गांव में रविंद्र नामक युवक ने आत्महत्या कर ली है। जिसकी उनके पिता दिलबाग ने पुलिस को लिखित रूप में शिकायत दी है। मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है जो हमने बरामद कर लिया है। हरविंदर की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों को सौंप दिया है और उक्त लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।