Panipat News : इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट पानीपत में 4 अगस्त तक ले सकते हैं दाखिला 

0
183
You can take admission in Institute of Hotel Management Panipat till 4th August
(Panipat News) पानीपत। होटल प्रबंधन में युवा अपना करियर बना सकते है। इंडस्ट्रियल एरिया पानीपत स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, पानीपत में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स के लिए दाखिले आरंभ हो गए है। 12वीं की परीक्षाओ के परिणाम के बाद अब उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने लगी है।
शहर के इंडस्ट्रियल एरिया पानीपत स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में दाखिला प्रक्रिया पहले से ही शुरू चुकी है। विभिन्न कोर्सो में प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर दाखिला ले सकते है। इस बार आवेदन नई शिक्षा नीति के तहत हो रहे है, जिसमे 12वीं के बाद कोई भी युवा आवेदन कर प्रवेश पा सकता है।

पूरे हरियाणा में एकमात्र पुराना संस्थान

बता दे कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को अब जेएनयू से मान्यता प्राप्त डिग्री दी जाएगी। संस्थान के कार्यकारी प्राचार्य चन्दन वशिष्ठ ने संस्थान के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह संस्थान लगभग 50 वर्ष पुराना है जो कि पूरे हरियाणा में एकमात्र पुराना संस्थान है। इस संस्थान में छात्र-छात्राएं एक साथ पढ़ते है। संस्थान में छात्र-छात्राओ के लिए हॉस्टल की सुविधा भी है। साथ ही उन्होने बताया की यहां से काफी सारे विद्यार्थी डिग्री ओर डिप्लोमा उतिर्ण करके विदेशो में कार्यरत है और जो इस समय यहां पढ़ाई कर रहे है उनके पास पांच सितारा होटल जैसे होटल ओबेरॉय, हयात, मैरियेट, ताज, आई टी सी इत्यादि में नौकरियों के अवसर है साथ ही उन्होने बताया की विद्यार्थीयो के पास एयरलाइन्स, क्रूज और हॉस्पिटल में भी नौकरी के अवसर है।
आयु सीमा निर्धारित नहीं : एडमिशन लेने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। किसी भी आयु वाला आवेदक प्रवेश ले सकता।
कोर्स व सीटों का ब्योरा:  संस्थान में तीन वर्षीय बी.एस.सी. से हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री है, जिसमें 120 सीटे है। 18 महीने का एक डिप्लोमा कोर्स है जिसमे फूड एंड बेवरेज़ शामिल है। जिसमे 40 सीटे है।

हर साल किया जाता है प्लेसमेंट का आयोजन 

हर साल विद्यार्थियों के लिए अच्छी प्लेसमेंट का आयोजन करवाया जाता है, जिसमे विद्यार्थी को काम करने के लिए केवल एक नहीं बल्कि दो से तीन ऑफर प्राप्त होते है। वो अपनी इच्छा अनुसार कहीं भी काम कर सकते है। सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश आवेदन चल रहे है। युवा अपना भविष्य बनाने के लिए होटल प्रबंधन के कोर्स करे तो अधिक से अधिक लाभ होगा।