Yogashalas Will Be Established in 6500 Villages : प्रदेश के 6500 गांवों में होगी योगशालाएं स्थापित : डॉ. साकेत कुमार

0
289

Aaj Samaj (आज समाज),Yogashalas Will Be Established in 6500 Villages,पानीपत: आयुष विभाग के महानिदेशक एवं मण्डलायुक्त डॉ. साकेत कुमार शिवाजी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुष विभाग द्वारा प्रदेश में 6500 गांव में योगशालाएं स्थापित करनी हैं। योग प्रशिक्षक लगाने हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से सैकड़ों योग सहायक लगाए गए हैं। आयुष विभाग योग को हर घर तक ले जाने के लिए कृत संकल्प है। हैल्दी हरियाणा बनाने के लिए हमें योग कर सुनिश्चित करना चाहिए।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook