Yoga Marathon में दौड़े खिलाड़ी

0
142
Panipat News-Yoga Marathon
योग मैराथन को हरी झण्डी दिखाते हुए उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया।

Aaj Samaj (आज समाज),Yoga Marathon,पानीपत : मॉडल टाऊन स्थित शिवाजी स्टेडियम में सोमवार को योगा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। योगा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि योगा मैराथन अपने आप में महत्वपूर्ण है। युवाओं को योगा के साथ-साथ दौड़ को भी अपने जीवन को हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने योगा मैराथन के महत्व पर प्रकार डालते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में वही लोग स्वस्थ रहते है जो प्रतिदिन योगा व खेलों में समय देते हैं। इस मौके पर उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया के अलावा, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, जिला परिषद सीईओ विवेक चौधरी, नगराधीश राजेश कुमार सोनी, एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीएसओ कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।