Aaj Samaj (आज समाज),Yoga Day-Shivaji Stadium,पानीपत: योग दिवस के अवसर पर मॉडल टाऊन स्थित शिवाजी स्टेडियम में आयोजित किये गए राज्य स्तरीय योग समारोह में बुधवार को पानीपत नगरी योगामय नजर आई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सब के साथ पूरे योग प्रोटोकॉल के योगासन किया। मुख्यमंत्री ने स्कूलों के करीब 5 हजार बच्चों के साथ योग कर अन्य के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की। योग के प्रति लोगों मे विशेष जूनुन दिखाई पड़ रहा था। स्टेडियम की दिवारों पर लगे योग होर्डिंगस लोगों को योग करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। सुबह हुई तेज बारिश के बावजूद लोगों में योग के प्रति गजब का उत्साह नजर आया।
- मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ किया 45 मिनट योग
- 5 हजार योग साधकों ने किया योग दिवस प्रोटोकॉल के तहत योग
- शिवाजी स्टेडियम में दिखाई दिया योग का जुनून
योगा करने के लिए 70 से ज्यादा लाइने बनाई गई
योग के लिए स्टेडियम में बनाई गई डी में मुख्यमंत्री के अलावा विभिन्न अधिकारियों ने भी योग किया। स्टेडियम में योगा करने के लिए 70 से ज्यादा लाइने बनाई गई थी और योग प्रशिक्षकों ने योग किया। स्टेडियम में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए चार एलइडी स्क्रीन लगाई गई थी। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने योग दिवस प्रोटोकॉल के तहत सभी को योग करवाया। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे स्कूली बच्चों, पतजंलि साधकों, बीटीसी, इंडियन ऑयल, एनएफएल के कर्मचारियों, योग सहायकों, अध्यापकों व आईटीबीपी पंचकुला के सीआरपीएफ के जवानों के साथ विधिवत रूप से 45 मिनट तक योग किया।
गुरूग्राम से आई टीम ने किया योग का जबरदस्त प्रदर्शन
योग कार्यक्रम में अपने टेलेंट का जलवा बिखेरने वाले वैरियस स्कवॉर्ड योगा टीम गुरूगाम के जगदीश यादव, सागर यादव, मंजित, राम, आयुष्मान, आर्यमन, राहुल चौहान, सुमित अनमोल, आशिश, सत्यम, शिवम, मुस्कान, भूमि, चांदनी, सपना ने मंच से योगासन कर लोगों को योग के साथ जोडऩे का प्रयास किया। बीटीसी, आईटीबीपी (एमएचए) भानू, पंचकूला के आईजी ईश्वर सिंह दुहन ने बताया कि योग के प्रति सैनिकों में विशेष उत्साह है। 65 जवानों का एक बैच योग का प्रशिक्षण ले चुका है और दूसरे बैच को तैयार किया जा रहा है। 3 हजार के करीब जवानों को योग का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनका प्रर्दशनी में पहुंचने पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप ने स्वागत किया। आयुष विभाग, जिला प्रशासन व हरियाणा योग आयोग के प्रयास से सफलता पूर्वक आयोजित किया गया यह राज्यस्तरीय कार्यक्रम लोगों में नई ऊर्जा का संचार कर गया।