Yoga Day-IB PG College : शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी : डॉ अजय कुमार

0
369
Panipat News-Yoga Day-IB PG College
Panipat News-Yoga Day-IB PG College
Aaj Samaj (आज समाज),Yoga Day-IB PG College,पानीपत: आईबी पीजी महाविद्यालय पानीपत में 21 जून 2023 को एनएसएस यूनिट, एनसीसी यूनिट और संस्कारशाला क्लब के द्वारा नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार मनाया गया। प्रोटोकॉल का उद्देश्य योग अभ्यास जैसे योग निद्रा, प्राणायाम, ध्यान आदि के माध्यम से शांति सद्भाव और कल्याण प्राप्त करने के लिए जनता के बीच सामान्य जागरूकता पैदा करना है। हर साल की तरह इस साल भी भारतीय आयुष मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए टीम चुनी है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम योग फार वसुधैव कुटुंबकम है।

योग से मन शांत होता है

प्रारंभ में एनएसएस यूनिट, एनसीसी यूनिट और संस्कारशाला यूनिट के द्वारा प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग को पौधा देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों को कॉलेज प्रांगण में प्रो. रेखा द्वारा योगा करवाया गया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि योग के विभिन्न रूपों से हमारे शरीर एक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है। योग से मन शांत होता है। प्रो. रेखा शर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को यह शपथ दिलाई गई कि हम प्रतिदिन सुबह उठकर अपने व्यस्त समय में से थोड़ा सा समय अपने शरीर को स्वस्थ रखने में दे और योगा करें। एनएसएस संयोजक डॉ जोगेश, संस्कारशाला क्लब के संयोजक प्रोफेसर अश्विनी गुप्ता, एनसीसी संयोजक लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।