Yash Saroha of MD Public School Won The Gold Medal : एम डी पब्लिक स्कूल के यश सरोहा ने जीता गोल्ड मेडल

0
222
Panipat News/Yash Saroha of MD Public School Won The Gold Medal
Panipat News/Yash Saroha of MD Public School Won The Gold Medal

Aaj Samaj (आज समाज), Yash Saroha of MD Public School Won The Gold Medal, पानीपत :  रोहतक में आयोजित स्टेट ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में पानीपत के एमडी पब्लिक स्कूल के छात्र यश सरोहा ने गोल्ड मेडल जीतकर बाजी मार ली। एमडी पब्लिक स्कूल के कक्षा तृतीय के छात्र यश सरोहा के गोल्ड मेडल जीतकर लाने पर पर स्कूल चेयरपर्सन एवं प्रिंसिपल कुसुम धीमान द्वारा यश को खूब-खूब बधाई दी गई व विद्यालय में  सम्मानित किया गया। कोच मुकेश सरोहा को भी इस उपलब्धि के लिए स्कूल चेयर पर्सन द्वारा बधाई दी गई व अन्य बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि उन्हें भी इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए  आगे आना चाहिए। इस तरह के खेलों में हिस्सा  लेने से न केवल शारीरिक विकास होता है अपितु आत्मविश्वास भी बढ़ता है। सभी विद्यालय अध्यापकों द्वारा भी यश की इस उपलब्धि पर उसे खूब-खूब बधाई दी गई। जून में आयोजित की जाने वाली नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में भी यश को चयनित किया गया है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें NIA Raids In Haryana: गैंगस्टरों से लिंक के आरोप में हरियाणा में इन पर शिकंजा

यह भी पढ़ें Myanmar में ‘मोचा’ ने लीलीं 81 जिंदगियां, बढ़ सकती है मृतक संख्या, 100 से ज्यादा लोग लापता

Connect With Us: Twitter Facebook