Panipat News महर्षि दयानंद बाल गुरुकुल में हुआ लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

0
238
Writing competition held in Maharishi Dayanand Bal Gurukul
पानीपत। जीटी रोड स्थित ‘महर्षि दयानंद बाल गुरुकुल’ में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महर्षि दयानंद बाल गुरुकुल जो कि आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा द्वारा संचालित है, बच्चों ने अलग-अलग क्रांतिकारी के जीवन परिचय को अपनी सुंदर लेखन शैली से सभी को दर्शाया। आर्य समाज शुरू से ही ऋषि दयानंद के द्वारा बनाए नियमों द्वारा चला है, जिसमें देशभक्ति की भावना पर पूर्ण रूप से जोर दिया गया। महर्षि दयानंद बाल गुरुकुल में लेखन प्रतियोगिता में प्राचार्य मनीष घणघस ने निर्णायक की भूमिका निभाई और सुंदर लेखन को छांटते हुए प्रथम ग्रुप (कक्षा चौथी और कक्षा पांचवी) में पार्थिव और नैना प्रथम स्थान, लविन द्वितीय स्थान, गुरुवंश तृतीय स्थान पर रहे। वहीं दूसरे ग्रुप कक्षा तीसरी में परिधि प्रथम स्थान ,सिद्धार्थ द्वितीय स्थान ,विश्वजीत तीसरे स्थान पर रहे। अंत में तीसरे ग्रुप कक्षा दूसरी में प्रियांशी प्रथम, हिमांशी द्वितीय और मयंक तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और लेखन के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर महर्षि दयानंद बाल गुरुकुल से सुमन, मोनिका, पूजा, सविता, मनीषा और जानवी मौजूद रहे।