आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने मुख्य मन्त्री को पत्र लिखकर अग्रवाल मण्डी के लोहे के खंभे व जर्जर तारों को बदलवाने की मांग की है। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि अग्रवाल मण्डी में बिजली के लोहे के खंभे है और तार जर्जर हालत में है, जो किसी भी वक्त तार टूट सकती है। वहीं बरसात का मौसम है तो लोहे के खंभे में बरसात में कई बार करन्ट आ जाता है, जिसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से कर चुके है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों ने गलियों में बहुत ज्यादा पानी भर जाता है और खंबे में आए करंट के कारण पहले भी कई बार पानी में करन्ट आता रहा है।
प्रशासन किसी बड़े हादसे की इन्तजार में
आगे भी बरसात का मौसम है। जिससे ये खतरा ज्यों का त्यों बना हुआ है। अग्रवाल मण्डी के पूर्वी द्वार पर भी लोहे का खंभा है व तार जर्जर हालत में है। अग्रवाल मंडी के पीछे की गली में खंभा मुड़ा हुआ है अगर किसी भी वक़्त टूट गया और आने जाने वालों के ऊपर गिर गया तो कोई भी हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायत दिए जाने केेेे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, लगता है प्रशासन किसी बड़े हादसे की इन्तजार में है। प्रवीण जैन ने मुख्यमंत्री से मांग की कि अग्रवाल मण्डी क्षेत्र में लगे लोहे के खंभे को बदलवाया जाए व जर्जर तारों को बदलवाया जाए।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल