आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पूर्वांचल कल्याण परिषद द्वारा विगत 11 वर्ष से जाटल रोड फ्लाईओवर के नीचे मां भगवती की पूजा अर्चना की जा रही है। प्रथम दिन से 9 दिन तक मां भगवती की अराधना की जाती रहेगी। रविवार सप्तमी के दिन मां भगवती के दर्शन के पट खोले जाएंगे। पंडित परशुराम द्वारा मां भगवती का पूजन, गणेश पूजन, नवग्रह मंडल देवताओं का पूजन, पंच लोकपाल देवताओं का पूजन किया जा रहा है।
सुप्रसिद्ध भोजपुरी कलाकारों के द्वारा मां का रात्रि जागरण होगा
रविवार रात्रि 8 बजे मां के पट खुलेंगे, जिसकी चलते सभी श्रद्धालुगण मां के दर्शन कर पाएंगे। इसके बाद अष्टमी को मां का जागरण होगा। बिहार के सुप्रसिद्ध भोजपुरी कलाकारों के द्वारा मां का रात्रि जागरण होगा। नवमी को भी धूमधाम से सभी मां भगवती का पूजन अर्चन करते रहेंगे। यह पूजा पंडित परशुराम द्वारा पूर्वांचल कल्याण परिषद के सहयोग से विश्व शांति हेतु की जा रही है। इस मौके पर प्रधान अवधेश यादव, नंदू सैनी, लालमन यादव, टुनटुन यादव, मारकंडे यादव, रामनिवास यादव, अनिल पांडे व समस्त पूर्वांचल कल्याण परिषद के सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : सेवा समिति आश्रम में मां झंडेवाली की चौकी का आयोजन