Aaj Samaj (आज समाज),World Yoga Day,पानीपत: भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डा. राजबीर आर्य के नेतृत्व में आज विश्व योग दिवस के अवसर पर पानीपत ग्रामीण विधान सभा के पाइट शक्ति केंद्र पर महर्षि दयानंद पार्क में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग शिक्षिका शिप्रा मिश्रा के निर्देशन में आसान व प्राणायाम किए गए। डा. राजबीर आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रतिदिन पाश्चात्य संस्कृति के अनुसरण से छोटे छोटे बच्चे व युवक हृदयाघात जैसी बीमारियों से मर रहे हैं। इन सबका कारण गलत आहार विहार एवम योग से विमुख होना है।
योग के पश्चात पौधारोपण भी किया गया
डा. आर्य ने कहा कि जहां योग से व्यक्ति शारीरिक रूप से बलवान बनता है वहीं प्राणायाम से मानसिक रूप से मजबूत बनता है। हमारे सभी महापुरुष योगी थे। चाहे वे श्री राम हों, योगी राज श्री कृष्ण हों, महर्षि पतंजलि, महर्षि दयानंद, महात्मा बुद्ध, महावीर स्वामी सभी ने अपने जीवन में योग को अपनाया। डा. आर्य ने कहा कि इन महापुरुषों की सच्ची पूजा तभी होगी जब हम इन जैसा आचरण अपने जीवन में भी करें। योग के पश्चात पौधारोपण भी किया गया। जिसमे त्रिफला यानि “हरड़, बहेड़ा, आंवला” के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर योग शिक्षिका शिप्रा मिश्रा, डा. राजबीर आर्य, विजय गुलाटी, सुरेंद्र ठकराल, जगदीश चोपड़ा, बलराज सैनी, मनोज वर्मा, संजय सैनी, विद्या देवी, नीलम अरोड़ा, सोनिया चावला, अंजलि, कनु भंडारी, संदीप भंडारी, जोगिंदर बजाज आदि उपस्थित रहे।