World Red Cross Day : विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर किया पौधारोपण 

0
246
Panipat News/World Red Cross Day
Panipat News/World Red Cross Day
Aaj Samaj, (आज समाज), World Red Cross Day, पानीपत : विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में “नशे से नाता तोड़ो – पौधो से नाता जोड़ो” अभियान के तहत रेडक्रॉस- क्लब, रेडरीबन -क्लब व इको- क्लब के अंतर्गत हर्बल-बॉटनिकल गार्डन में अमरूद का पौधारोपित किया गया व जागरूकता रैली निकाली गई। प्रो. दलजीत कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आज “नशे से नाता तोड़ो- पौधो से नाता जोड़ो” अभियान के अंतर्गत प्रिंसिपल संजू अबरोल, प्रो. दीप्ति गाबा, डॉ. तकदीर सिंह, अनिल माली व विद्यार्थियों ने बरगद का एम.ए प्रथम वर्ष की छात्रा शिखा जिसका जन्मदिन था के हाथों से पौधारोपित करवाया। इसके बाद नशे के खिलाफ व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इको क्लब के पर्यावरण प्रहरियों तथा रेडक्रॉस के सदस्यों द्वारा पानीपत हुड्डा सेक्टर-18 में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की प्राचार्या संजू अबरोल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रीनमैन प्रो. दलजीत कुमार ने युवाओ व नागरिकों का आह्वान किया कि आओ सभी मिलकर नशे से युवा पीढ़ी को बचाएं और अपने लिए व अपनो के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करके बड़े होने तक इन पौधों की देखभाल करें।