World No Tobacco Day : आईबी पीजी कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित 

0
216
Panipat News/World No Tobacco Day
Panipat News/World No Tobacco Day
Aaj Samaj (आज समाज), World No Tobacco Day,पानीपत : आईबी पीजी कॉलेज में युवाओं को जागरूक करने के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर संस्कारशाला क्लब, यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब, एन.एस.एस एवं एन.सी.सी इकाई के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग एवं उप प्राचार्य प्रो. रंजना शर्मा द्वारा किया गया।

उद्देश्य : तंबाकू किसानों को वैकल्पिक फसल उत्पादन के बारे में जागरूक करना

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ मेंबर्स  को संबोधित करते हुए डॉ.अजय गर्ग ने बताया कि लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने के लिए एवं जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष दुनिया भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, उन्होंने आगे बताया कि हर साल 31 मई को तंबाकू के सेवन को रोकने और इससे होने वाली समस्या से जागरूक करने के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाने लगा। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 की थीम ‘वी नीड फूड-नॉट टोबैको’ को है।  इस थीम का उद्देश्य तंबाकू किसानों को वैकल्पिक फसल उत्पादन के बारे में जागरूक करना है।

जागरूक करने के लिए शपथ दिलवाई

इसके उपरांत संस्कारशाला क्लब के संयोजक अश्वनी गुप्ता ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ मेंबर्स  को तंबाकू के सेवन से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करने के लिए शपथ दिलवाई। यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब के संयोजक प्रो अजय पाल ने बताया कि तंबाकू के सेवन से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, फेफड़ों में कैंसर, लीवर कैंसर, मुंह का कैंसर और गर्भाशय का कैंसर होने का रहता है।

कार्यक्रम में 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया

एन.एस.एस अधिकारी डॉ जोगेश ने बताया कि भारत में तंबाकू का इस्तेमाल सिर्फ जर्दा या पान मसाले के तौर पर ही नहीं किया जाता है, बल्कि लोग सिगरेट, हुक्का और सिगार के रूप में भी लोग इसका सेवन करते हैं जो कि जानलेवा हो सकते हैं। आज के कार्यक्रम में 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ रामेश्वर दास. डॉ. सुनीत शर्मा, डॉ.निधान सिंह, डॉ विक्रम कुमार, प्रो पवन कुमार, प्रो विनय भारती, प्रो दीप्ती जुनेजा, प्रो निशा गुप्ता, प्रो सिमरन, अमित कुमार उपस्थित रहे।