World Environment Day : आर्य कॉलेज में नीम, चकरसिया व एल्सटोनिया के पौधे लगाकर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

0
416
Panipat News/World Environment Day/Arya College
Panipat News/World Environment Day/Arya College
Aaj Samaj (आज समाज),World Environment Day,पानीपत: सोमवार को आर्य कॉलेज की एन.एस.एस इकाई के द्वारा 5 जून का विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कॉलेज प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण कर यह दिवस मनाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्लास्टिक को हम कचरा समझ कर कूड़े में फेंक देते हैं, असल में वही कूड़ा हमारे पर्यावरण को दूषित कर रहा है और हमें खतरे में डाल रहा है। यही कारण रहा कि जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए जरूरत महसूस हुई विश्व पर्यावरण दिवस की। विश्व पर्यावरण दिवस पर हर साल एक खास थीम रखी जाती है, ऐसे में इस साल की थीम है आधुनिकता के इस दौर में हमें और हमारी प्रकृति को प्लास्टिक प्रदूषण से हो रहे नुकसान पर केंद्रित करना है।

हम आज पूरी तरह से प्लास्टिक से घिरे हुए हैं

करीब 116 साल पहले हुए प्लास्टिक की इस खोज ने आज हमारी संपूर्ण जगत का अस्तित्व ही खतरे में डाल दिया है। उन्होंने बताया कि आज कॉलेज प्रांगण में नीम, चकरसिया व एल्सटोनिया के पौधे लगाए गए। एन.एस.एस इकाई के समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि हम आज पूरी तरह से प्लास्टिक से घिरे हुए हैं। हमारे घरों में पानी की बोतल से लगाकर बाल्टी तक, ब्रश से लगाकर टूथपेस्ट तक, बाजारू चीजों से लगाकर घरेलू सामान तक, सब कुछ या तो प्लास्टिक से बना हुआ है या फिर उससे कवर है।  हालांकि इनमें से कुछ प्लास्टिक जरूर रिसाइकल हो जाता है, मगर कुछ हमें और हमारे पर्यावरण को दूषित भी करते हैं। इसलिए हमें केवल पर्यावरण दिवस पर ही नहीं अपितु हर अच्छे अवसर पर पेड़ पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, प्राध्यापिका मिनाक्षी चौधरी डॉ. मनीषा डुडेजा के साथ-साथ एन.एस.एस के स्वयंसेवक भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 05 June 2023 : मिथुन राशि वालों के घर में किसी सदस्य का आज जन्मदिन है तो घर जाने के पहले उपहार खरीदें और उन्हें भेंट करें. घर का माहौल अच्छा होगा.

यह भी पढ़ें : Lemon Benefits: नींबू का उपयोग शरीर के लिए कई तरह से है फायदेमंद, जानिए इसके कुछ औषधीय गुण

Connect With Us: Twitter Facebook