Aaj Samaj (आज समाज),World Earth Day, पानीपत : इंडोलॉजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सींक में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को जागरूक करने हेतु स्कूली छात्रों द्वारा रैली निकाली गई। स्कूल निदेशक रोहित हुड्डा द्वारा इस रैली को रवाना किया गया। उन्होंने छात्रों को बताया कि प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। समय के साथ नई चुनौतियों के बीच प्रकृति और पृथ्वी को बचाने की जरूरत महसूस होती है। इस कार्यकर्म में स्कूल के सभी छात्रों के साथ प्रिंसिपल ज्योति हुड्डा, वाइस प्रिंसिपल विनोद मलिक, सीनियर विंग कॉर्डिनेटर सुशील मलिक व स्कूल कॉर्डिनेटर सरिता सांगवान एवं स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे। सभी ने प्रकृति एवं पृथ्वी सरंक्षण का संकल्प लिया।