World Blood Donor Day : विश्व रक्तदाता दिवस पर लगाया जा रहा जन सेवा दल में ब्लड कैंप

0
268
Panipat News/World Blood Donor Day/Jan Seva Dal
Panipat News/World Blood Donor Day/Jan Seva Dal
Aaj Samaj (आज समाज),World Blood Donor Day,पानीपत :स्वामी विशुद्धानंद की प्रेरणा से हर वर्ष 14 जून को जन सेवा दल द्वारा ब्लड कैंप लगाया जाता है। उल्लेखनीय है कि विश्व रक्तदाता दिवस हर साल दुनिया में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर लोगों में रक्तदान करने के प्रति जागरूकता लाई जाती है। जिसका मुख्य उद्देश्य खून देकर किसी जरूरतमंद की मदद करना है। मंगलवार को स्वामी श्रीनाथ के नेतृत्व में जन सेवा दल ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का फैसला लिया। इसमें मुख्य अतिथि वीरेंद्र दहिया जिला आयुक्त पानीपत, शहरी विधायक प्रमोद विज, सीएमओ जयंत आहूजा पानीपत होंगे। प्रधान किशन मनचंदा, सचिव चमन गुलाटी, ने कहा कि सभी धार्मिक संस्थाओं और रक्त दाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस सेवा के लिए सभी धार्मिक संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं, सभी रक्तदाताओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर पुण्य के भागी बनें।