World Blood Donor Day : विश्व रक्तदाता दिवस पर स्टार डोनर व स्टार संस्थाओं को किया सम्मानित

0
181
Panipat News World Blood Donor Day
Panipat News World Blood Donor Day
Aaj Samaj (आज समाज),World Blood Donor Day,पानीपत : उपायुक्त वीरेंद्र दहिया एवं प्रधान रेडक्रोस सोसाइटी के कुशल मार्गदर्शन में स्थानीय जन सेवा दल, सिविल अस्तपाल के प्रांगण में रेड क्रोस सोसायटी पानीपत द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र कुमार दहिया, आई.ए.एस. उपायुक्त व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद विज विधायक पानीपत व अवनीत कौर महापौर ने शिरकत की। इस अवसर पर डॉ जयंत आहूजा सिविल सर्जन पानीपत विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रोस सोसाइटी सचिव गौरव राम करण ने की। इसी अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 101 यूनिट एकत्रित हुई।

 

Panipat News World Blood Donor Day
Panipat News World Blood Donor Day

55 विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

इस अवसर पर सर्वाधिक रक्तदान करने वाले 3 रक्तदाताओं जिनमें जयभगवान (84 बार), नरेंद्र जिंदल (35 बार) व हरमेश चंद, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रेड क्रोस (50 बार) को सम्मानित किया गया व सर्वाधिक रकतदान कैम्प लगाने वाली संथाओं में निफा (12 कैम्प), एचडीएफसी (6 कैम्प), युवा चेतना क्लब (4 कैम्प), नरेंद्र गुप्ता (4 कैम्प), मदद रक्त सेवा (3 कैम्प), कृपाल आश्रम बरसत रोड नूर वाला पानीपत( 3 कैम्प), हेलो एज ऑर्फन ( 2 बार) व शहीद भगत सिंह विचारधारा (2 कैम्प) को उपायुक्त द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पानीपत की 55 विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं जिन्होंने पिछले वर्ष रक्तदान कैम्प लगाए थे, उन्हें भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सेवादारों ने तन मन से सेवा की

इस अवसर पर जन सेवा दल के प्रधान किशन लाल मनचंदा व सचिव चमन गुलाटी ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर रेडक्रोस की ओर से रक्त बैंक इंचार्ज डॉ पूजा सिंघल, हरमेश चंद जिला प्रशिक्षण अधिकारी, विनोद कुमार कार्यलय उपाधीक्षक, सोनू सिंह प्रोजेक्ट निर्देषक रेड क्रोस आर सीआईटी, कला भारद्वाज, सुदेश रानी जिले के समाजसेवी संगठनों के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। दशहरा कमेटी के प्रधान भीम सचदेवा, सत जिंदा कल्याणा से जय दयाल अपनी पूरी टीम के साथ, दशहरा कमेटी से रमेश माटा अपनी पूरी टीम के साथ, काशी गिरी मंदिर के प्रधान हरीश खुराना अपनी पूरी टीम के साथ, सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान कृष्ण गोपाल शेट्टी, सनातन धर्म जय मदन डूडेजा, वेद शर्मा, अपनी पूरी टीम के साथ, धर्म परमार सभा अपनी पूरी टीम के साथ, सभी धार्मिक संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं ने पूरा सहयोग किया। जन सेवा दल की पूरी टीम सभी सेवादारों ने तन मन से सेवा की और आए हुए सभी अतिथियों का मान सम्मान किया।