Panipat News आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में प्राइमरी विंग के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
78
Workshop organized for primary wing in Arya Girls Public School
पानीपत। गुडलक पब्लिकेशन की ओर से आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में प्राइमरी विंग की अध्यापिकाओं के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिससे उन्हें बेहतर शिक्षण में सहायता मिली। फोनिक्स विषय पर गुड लक पब्लिकेशन के रिसोर्स पर्सन अंकित मिल ने विस्तार पूर्वक समझाया कि कक्षा में किस प्रकार वर्णों को पहचान कर इसका उच्चारण एवं प्रयोग करना सिखा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम अपनी क्रिया और सही उच्चारण के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों को वर्णों का सही प्रयोग, वाचन एवं लेखन सीखा सकते हैं। आज की इस कार्यशाला में अध्यापिकाओं ने रुचि पूर्वक भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि आधुनिक शिक्षण पद्धति में कार्यशालाएं बहुत सहायक होती हैं, क्योंकि इससे हम शिक्षण में नवीनता और क्रियात्मकता सीख सकते हैं। इस कार्यशाला में अध्यापिका मीनाक्षी अनु, स्वाति, अर्चना कपूर, सुषमा, अनिता, पूनम, पिंकी और रंजीत ने रुचि पूर्वक भाग लिया।