आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग और मार्केटिंग मैनेजमेंट विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बीए 3 ईयर विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें इंटरनेट से संबंधित सूचनाएं और सुरक्षा से संबंधित आवश्यकताएं जो आज के समय के लिए बहुत आवश्यक है, इन सब की जानकारी प्रदान की गई।
कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो. पीके नरूला, कार्यशाला के मुख्य अतिथि मिस्टर राहुल मखीजा, डॉ. किरण मदान, डॉ. पूनम मदान द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यार्थी इंटरनेट का प्रयोग तो कर रहा है परंतु उसके दुष्प्रभाव से अवगत नहीं
अतिथि देवो भव की संस्कृति की पालना करते हुए प्रो. पी के नरूला द्वारा तुलसी का पौधा देते हुए मिस्टर राहुल मखीजा सीईओ इस्टो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का भव्य स्वागत किया गया। कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो. पीके नरूला द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों के लिए करवाया जाता हैं। विद्यार्थी इंटरनेट का प्रयोग तो कर रहा है परंतु उसके दुष्प्रभाव से अवगत नहीं है उन्होंने कहा कि इंटरनेट के सही और सुरक्षित उपयोग के लिए डिजिटल साक्षरता और जागरूकता दोनो का होना बहुत आवश्यक है।
इंटरनेट हम सबके जीवन का अहम हिस्सा हो गया
कार्यशाला में आमंत्रित मुख्य वक्ता मिस्टर राहुल मखीजा ने सभी छात्र-छात्राओं को आज के आधुनिक समय में इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल प्लेटफॉर्म पर किस तरह अपनी सूचना और डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं साथ-साथ इंटरनेट ऑपरेशन, वेबसाइट, इंटरनेट सॉफ्टवेयर डेवलपर, जी मेल, रियल लाइफ चैलेंजिस एंड टेक्निकल नॉलेज और प्राइवेसी के बारे में सूचना प्रदान की तथा कहा कि आज इंटरनेट हम सबके जीवन का अहम हिस्सा हो गया है। भारत में इंटरनेट के उपयोगकर्ताओं की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
इंटरनेट के जरिए साइबर अपराधों की बाढ़ सी आ गई
मल्टीमीडिया मोबाइल लोगों के हाथों में है जिससे वह दुनिया की सैर कर रहे हैं लेकिन हमारे देश की बहुत बड़ी आबादी को उसके सुरक्षित प्रयोग की जानकारी नहीं है। राजनीति विज्ञान की विभागअध्यक्षा डॉ. किरण मदान जी ने बताया आज इंटरनेट के जरिए साइबर अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। नित नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं, लेकिन पुलिस के पास संसाधनों की कमी की वजह से बहुत सारे मामलों में कोई एक्शन नहीं हो पाता। उन्होंने इंटरनेट और निजता पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मोबाइल के बहुत सारे एप्लीकेशन और कई वेबसाइट हमारी निजता में सेंधमारी कर रही है जिसकी जानकारी तक हमें नहीं होती है इसलिए हमें स्वयं सजगता दिखानी होगी |
थोड़ा सा जागरूक रहें तो इस प्रकार के अपराधों से आसानी से बचा जा सकता है
मार्केटिंग मैनेजमेंट की विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम मदान ने बताया कि साइबर क्राइम के अंतर्गत विभिन अपराधों की श्रृंखला आती है जिसमे की हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, प्राइवेसी लीक, साइबरबुलिंग एवं इसी प्रकार के अन्य अपराधों को अंजाम दिया जाता है, अगर हम थोड़ा सा जागरूक रहें तो इस प्रकार के अपराधों से आसानी से बचा जा सकता है। प्रो. सोनिया और प्रो. लीना आर्य भी कार्यशाला में शामिल रहे। मंच का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो राहुल कुमार द्वारा किए गया। कार्यशाला के दौरान कई प्रकार के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमे लभभग 80 विद्यार्थियों ने बड़चढ़ कर भाग लिया और अंत में सभी विद्यार्थियों ने अपने प्रश्नों के उत्तर जानकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।