(Panipat News) मतलोड़ा। अक्टूबर पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मतलोडा में प्रबंध विभाग द्वारा हस्तशिल्प उत्पादों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभागाध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्र – छात्राओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। निर्देशक प्रोफेसर (डॉ.) राजेश गार्गी ने बताया कि पीकेजी कॉलेज लगातार महाविद्यालय में छात्र – छात्राओं को हस्त-शिल्प में निपुण बना रहा है। उन्होने बताया कि इस तरह की कार्य शालाएं छात्राओं में न केवल उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि व्यावहारिक कौशल विकसित करने में भी मदद करती हैं।

इस दौरान सीनियर प्रोफेसर डॉ.हरीश शर्मा, कपिल शर्मा, पूजा झा, गुरमीन कौर, चंचल गोयल और साहिल बटला का योगदान सराहनीय रहा। इस कार्यशाला में अधिक्तम से अधिक छात्राओं ने लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने शुभ लाभ, बरतन बनाना एवं सजाना, फुल दान बनाना, दीया सजाना, दीवार पर लटकने वाले बंधनवार, दीवार पर लटकने वाले सजावत के समान, लालटेन, मोर, स्वास्तिक एवं झूमर बनाये।

इन सभी बनाये गए सामान का कॉलेज में दीपावली के अवसर पर हस्तशिल्प मेला आयोजित किया जायेगा। जिसका उद्देशय हस्तशिल्प कला से बने सामानों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचना और उनसे मुनाफ़ा कमाना होगा
अध्यक्ष सीए गौरव जैन ने कहा कि इस प्रकार मेलों से छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को सार्वजनिक किए जाने का मौका मिलता है l साथ ही छात्रों को अपना हुनर दिखाने का मौका और हौसला भी बढ़ता है l अन्त में उनोहने राखी, तंजुम, मंजीत, लक्ष्य, शिवम, श्रुति, दिशा, नैन्सी, अनु और हार्दिक हस्तशिल्प के उत्पादों की काफी प्रशंसा की और उनोहने कहा कि स्कूल में दीपावली महोत्सव मेला कार्यक्रम आयोजित करना बच्चों के अंदर नया कुछ करने की ललक पैदा करना है|