पानीपत ग्रामीण हलके के कार्यकर्ताओं ने वंदे भारत ट्रेन का किया बाबरपुर व दीवाना स्टेशनों पर स्वागत

0
370
Panipat News/Workers of Panipat rural area welcomed Vande Bharat train at Babarpur and Deewana stations
Panipat News/Workers of Panipat rural area welcomed Vande Bharat train at Babarpur and Deewana stations
  • बाबरपुर स्टेशन पर समाजसेवी हरपाल ढांडा व बिचपड़ी मंडल ने और दीवाना में किया सिवाह व बबैल मंडलों के कार्यकर्ताओं ने स्वागत
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। पीएम मादी ने हिमाचल के ऊना रेलवे स्टेशन से हरी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। वहीं पानीपत जिला में पहुंचने पर वंदे भारत ट्रेन का कई जगहों पर फूलों की बारिश करके जोरदार स्वागत किया गया। पानीपत ग्रामीण हलके के सिवाह व बबैल मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वंदे भारत का दीवाना स्टेशन पर स्वागत किया।

सभी कार्यकर्ताओं ने फूलों से ट्रेन का स्वागत किया

वहीं बाबरपुर रेलवे स्टेशन पर पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के बड़े भाई एवं समाजसेवी हरपाल ढांडा ने बिचपडी मंडल के सभी कार्यकर्ताओ के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने फूलों से ट्रेन का स्वागत किया और भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगाए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल, पार्षद शिवकुमार शर्मा, अतर सिंह रावल,रविंद्र प्रधान, गुरदेव आर्य, कर्ण सिंह, हैरी, राजपाल हरिनगर, सुरेंद्र जोगी, कपिल राणा, अमित राणा, जगदीश बिचपड़ी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन